बेटियों की समस्याओं पर की खुली चर्चा, माता पिता को समझाए बच्चों की बात सुनने के तरीके
तीन दिवसीय ‘स्मार्ट गर्ल टू बी हैप्पी टू बी स्ट्रांग’ कार्यशाला आयोजित-भारतीय जैन संगठन के आयोजन में आईटीआई की 55 बालिकाओं ने लिया हिस्सा
उज्जैन। आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट) में भारतीय जैन संगठन की स्मार्ट गर्ल ट्रेनर राजश्री चौधरी के निर्देशन में तीन दिवसीय ‘स्मार्ट गर्ल टू बी हैप्पी टू बी स्ट्रांग’ कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आईटीआई की 55 बालिकाओं ने भाग लिया।
संगठन की शहर अध्यक्ष परिधी दाता के अनुसार कार्यशाला में राजश्री चौधरी द्वारा प्रथम सत्र में स्वजागरुकता, स्वयं को कैसे पहचाने, माता पिता व परिवार के साथ स्वस्थ संवाद कैसे हो ताकि पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आ सके विषय पर तथा द्वितीय सत्र में उचित निर्णय कैसे लिए जाए, सही गलत को कैसे पहचाने व उपलब्ध विकल्पों का उपयोग कर स्वयं को कैसे सशक्त बनाया जाए आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बेटियों से उनकी समस्याओं पर खुली चर्चा की। तृतीय सत्र में बेटियों को प्रेरित किया गया कैसे वे आत्मरक्षा की टेक्निक्स अपना कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकती हैं। इस सत्र में पेरेंटिंग सेशन भी हुआ जिसमें माता पिता से भी बात की गई कि किस तरीके से बच्चों की बात को सुना जाए, समझा जाए व अपना दोस्त बनाया जाए। समापन सत्र में आईटीआई के जॉइंट डायरेक्टर सुनील चौधरी, प्रिंसिपल सुनील ललावत, रीना गुप्ता माथुर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। अतिथियों ने इस कार्यशाला की सराहना की व बेटियों के लिए बहुत उपयोगी बताया। इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन के राज्य उपाध्यक्ष ओम जैन, स्मार्ट गर्ल की मास्टर ट्रेनर अमिता जैन, विनय दाता आदि उपस्थित थे।