आधार पंजीयन हेतु नहीं होना पडे़गा अब परेशान, आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा
सीहोर | रोजगार अधिकारी एवं जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस सोसायटी सीहोर ने बताया कि आम नागरिकों को आधार पंजी में समस्या न हो इस हेतु जिले में विभिन्न शासकीय निकायों, स्थानीय पोस्ट आफिस, बैंकों, अधिकृत एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर, जिले में स्थित लोक सेवा केन्द्रों पर एवं जिला ई- गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से अधिकृत आधार संचालकों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंड में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले के नागरिक उक्त केन्द्रों पर उपस्थित होकर नि:शुल्क आधार कार्ड बनवा सकते है। नवीन आधार कार्ड पंजीयन हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। किसी आधार कार्ड पंजीयन केन्द्र में नवीन आधार कार्ड हेतु शुल्क की मांग की जाती है तो इस आशय की सूचना लिखित में अथवा जिला प्रबंधक जिला ई- गवर्नेंस सोसायटी सीहोर के दूरभाष 9575320499 पर शिकायत की जा सकती है।