top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण सम्पन्न

ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण सम्पन्न


उज्जैन | जिला एवं जनपद पंचायतों के लिये प्रारम्भ की गई ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उज्जैन संभाग की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला पंचायतों के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण पंचायतराज संचालनालय के उप संचालक डॉ.विनोद यादव ने दिया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर मौजूद थे।
   डॉ.विनोद यादव ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया कि जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में किये जा रहे कार्यों के भुगतान ऑनलाइन कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एकल बैंक खाता फ्रीज होना चाहिये। तीनों कैटेगरी में योजनाओं का ओपनिंग बैलेंस फ्रीज होना चाहिये। सम्बन्धित लेखा या सहायक लेखा या प्रभारी लेखा अधिकारी डीएससी बैंक सर्वर पर रजिस्टर होना चाहिये। कम्प्यूटर में डीएससी इंस्टॉल होना चाहिये एवं जावा कॉन्फीगर होना चाहिये। डॉ.यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन भुगतान हेतु पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से छोटी-छोटी बातों तक को समझाया। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी डॉ.यादव द्वारा किया गया।   

Leave a reply