top header advertisement
Home - उज्जैन << गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो – कलेक्टर

गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो – कलेक्टर



कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक ली 
उज्जैन |  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शुक्रवार को बृहस्पति भवन में गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक ली। इसमें अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, सभी एसडीएम, जिला खाद्य नियंत्रक और कॉपरेटिव सोसायटी के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें। आपसी समन्वय से कार्य करें। गेहूं उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों पर टीमें लगाई जायें। अधीनस्थ कर्मचारियों को उन्हें सौंपे गये दायित्व समझायें। मंडियों में आवश्यक स्टाफ नियुक्त किया जाये।
    जिन स्थानों पर गेहूं का भण्डारण किया जाना है, उन वेयर हाउस की अभी से मेपिंग करवाई जाये। अतिरिक्त वेयर हाउस भी तैयार रखे जायें, ताकि ऐन वक्त पर किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके लिये सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जायें। गोडाउंस अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जाये। इस कार्य में शिथिलता न बरतें। गेहूं उपार्जन की तिथि से सम्बन्धित एसएमएस सभी किसानों को भिजवाये जायें, ताकि निर्धारित तिथि पर ही वे अपनी उपज लेकर केन्द्रों में आयें। उपार्जन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। महिदपुर में समितियों में और ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा किसानों के खाते में समय पर पैसे पहुंच रहे हैं या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग की जाये। उपार्जन सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्र पोर्टल पर भी अपलोड की जाये। 
    कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि आने वाले समय में लहसुन की खरीदी के लिये भी मंडियों का चिन्हांकन कर लिया जाये। बताया गया कि उज्जैन जिले में लहसुन सबसे अधिक बड़नगर खाचरौद और उज्जैन की मंडियों में बिकने के लिये आती है। अभी तक हुए उपार्जन में किसानों को राशि का बराबर भुगतान किया जा रहा है। चने में टीसी की इंट्री आवश्यक रूप से करवा ली जाये। सोयाबीन के भावान्तर भुगतान के कुल प्रकरण यदि शेष रहे हों तो तुरन्त उनका निराकरण कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाये।   

Leave a reply