top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-बड़नगर रोड पर 26 करोड़ की लागत के आरओबी का कार्य प्रारम्भ

उज्जैन-बड़नगर रोड पर 26 करोड़ की लागत के आरओबी का कार्य प्रारम्भ


उज्जैन संभाग में 176 करोड़ रूपये के 8 रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत

    उज्जैन । रेलवे समपारों पर आमतौर पर जब भी ट्रेन गुजरती है, दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती हैं। कई स्थानों से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग आती रहती है। राज्य शासन द्वारा सेतु निगम के माध्यम से उज्जैन संभाग में वर्ष 2017 में 176 करोड़ की लागत से 8 ओवर ब्रिज स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से अधिकांश का काम प्रारम्भ हो गया है और एक से डेढ़ साल की अवधि में ये ओवर ब्रिज पूर्ण कर लिये जायेंगे। उज्जैन-बड़नगर मार्ग पर स्थित रेलवे समपार क्रमांक-23 पर 28 करोड़ की लागत से स्वीकृत किये गये आरओबी का कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। यहां पर 71 पाइलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पाइलिंग केपिंग का कार्य प्रगति पर है। अनुबंध अनुसार यह ओवर ब्रिज दिसम्बर-2018 में पूर्ण हो जायेगा।

    उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में जावरा शहर में रेलवे समपार क्रमांक-177 पर 14 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदसौर जिले में मंदसौर-सीतामऊ मार्ग पर लेवल क्रॉसिंग नम्बर-152 सीतामऊ फाटक पर आरओबी के लिये 44 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। तेरह स्पॉन की स्लेब पूर्ण हो चुकी है, सभी पाइल एवं पाइल केप कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। मंदसौर जिले में ही शामगढ़-सुवासरा-परसली मार्ग पर रेलवे समपार क्रमांक-46बी नागदा-कोटा सेक्शन में 33 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से आरओबी स्वीकृत किया गया है तथा यहां पर ब्रिज के 13 पियर पूर्ण हो चुके हैं, रिटेनिंग वाल की खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।

    इसी तरह देवास जिले में देवास शहर में समपार क्रमांक-30 मेंढकी फाटक पर 16 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत किया गया है। निविदा स्वीकृत होकर अनुबंध कर दिया गया है। शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारम्भ होगा। रतलाम जिले में रतलाम शहर में समपार क्रमांक-81 पर 8 करोड़ 48 लाख की लागत से आरओबी स्वीकृत करते हुए निविदा आमंत्रित कर ली गई है। मंदसौर शहर में मंदसौर-संजीत मार्ग पर रेलवे समपार क्रमांक-150 पर 26 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से आरओबी स्वीकृत कर दिया गया है। नागदा-रतलाम रेल खण्ड के समपार क्रमांक-98 पर रतलाम जिले में 8 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है एवं निविदा की प्रक्रिया प्रचलन में है। इस तरह उज्जैन संभाग में प्रमुख मार्गों पर निकट भविष्य में रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने से न केवल दुर्घटना का अंदेशा कम होगा, बल्कि रेलवे समपारों पर लगने वाली वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें भी समाप्त हो जायेगी और आवागमन सुगम होगा।

 

Leave a reply