top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रथम बैठक 23 मई को आयोजित होगी

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रथम बैठक 23 मई को आयोजित होगी


 

    उज्जैन । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रथम छहमाही बैठक प्रधान आय कर आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार 23 मई को शाम 4 बजे भरतपुरी स्थित आय कर भवन के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान राजभाषा हिन्दी के राष्ट्रव्यापी स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु कार्य योजना के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी।

    प्रधान आय कर आयुक्त एवं अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के श्री आर.भाटिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गत 7 नवम्बर 2017 को आयोजित की गई बैठक के कार्य वृत्त की पुष्टि, प्रचार-प्रसार के लिये सदस्यों के अनुभव एवं कार्यक्रमों पर चर्चा, रिपोर्ट की समीक्षा, सदस्यों के पारस्परिक परिचय आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।

 

Leave a reply