टीबी नोटिफिकेशन एवं प्रोग्राम ओरिएनटेशन की बैठक 13 मई को आयोजित होगी
उज्जैन । पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये समस्त पब्लिक एवं प्रायवेट सेक्टर के समस्त चिकित्सकों के साथ रविवार 13 मई को दोपहर 12 बजे से सिंहस्थ मेला कार्यालय में टीबी नोटिफिकेशन एवं प्रोग्राम ओरिएनटेशन की बैठक आयोजित की जायेगी। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने दी।