विधायक श्री पण्ड्या ने पेयजल टेंकरों के लिये 24 लाख 55 हजार रूपये स्वीकृत किये
उज्जैन । बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने अपने क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये 24 लाख 55 हजार 808 रूपये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत 5500 लीटर क्षमता वाले दोपहिया के पेयजल टेंकर क्रय किये जायेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल टेंकर क्रय किये जायेंगे, उनमें ग्राम पंचायत खड़ोतिया, बरड़िया, नावदा, लिंबास, पिपलावदिया, नारेलाकला, खंडवासुरा, भोमलवास, धुरेरी, पीरझलार, चिरोला, भेरूपचलाना, भिड़ावद, सिलोदिया, बांदरबेला एवं अमलावदकला है। प्रति ग्राम पंचायत को पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये 1 लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से राशि स्वीकृत की है। इस प्रकार कुल 16 ग्रामों में 24 लाख 55 हजार 808 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।