केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने सांस्कृतिक भवन एवं शोकसभा गृह निर्माण कार्य के लिये 19 लाख 99 हजार रूपये स्वीकृत किये
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने अपने संसदीय क्षेत्र के जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत जेल्याखेड़ी में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 8 लाख और नगर परिषद उन्हेल में शोकसभा गृह निर्माण कार्य के लिये 11 लाख 99 हजार 400 रूपये की स्वीकृति दी है। कलेक्टर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत नगर परिषद उन्हेल को कार्य प्रारम्भ करने के लिये प्रथम किश्त के रूप में 6 लाख और सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये क्रियान्वयन एजेन्सियों को उपलब्ध करवा दिये गये हैं।