top header advertisement
Home - उज्जैन << गंदगी करने पर व्यापारियों पर 17500 हजार का जुर्माना

गंदगी करने पर व्यापारियों पर 17500 हजार का जुर्माना


Ujjain @ नगर निगम के अमले ने बुधवार को सभी 6 जोनों पर व्यवसायिक क्षेत्रों का जायजा लिया। गंदगी करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करते हुए 17 हजार का जुर्माना वसूला।

       मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पुरुषोत्तम दुबे के अनुसार स्वास्थ्य अमले ने जोन क्र. 1, 2, 3 में 23 दुकानदारों से 11500, जोन क्र. 4 के तहत 8 व्यवसायियों से 2400 रुपए जोन क्र. 6 के तहत 13 व्यवसायियों से 3500 रुपए जुर्माना वसूला। इस तरह 44 व्यापारियों से 17,500 रुपए का जुर्माना वसूला।

Leave a reply