जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्षद दल की हुई बैठक
उज्जैन। 11 मई को निकलने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को सफल बनाने
के लिए कांग्रेस पार्षद दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ
की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों
से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों को भी इस जनाक्रोश रैली में
शामिल करवाने की बात कही। पार्षदों ने कहा कि आमजन आए दिन लगाए जाने वाले
करों के कारण जहां निगम के भाजपा बोर्ड से दुखी है वहीं प्रदेश की भाजपा
सरकार से भी पेट्रोल, डीजल, महंगाई से दुखी है और प्रदेश की शिवराज सरकार
को उखाड़ फैंकने में कांग्रेस के साथ है। बैठक में पार्षद माया राजेश
त्रिवेदी, उपनेता प्रतिपक्ष विजयसिंह दरबार, जफर एहमद सिद्दीकी, आत्माराम
मालवीय, रहीम लाला, गुलनाज नासिर खान, प्रमिला मीणा, सपना सांखला,
हिम्मतसिंह देवड़ा, रेखा गेहलोत, मीना तिलकर, ताराबाई मालवीय आदि उपस्थित
थे।