जन आक्रोश रैली के लिए आंजना समाज की हुई बैठक
उज्जैन। 11 मई को ज्योतिरादित्य सिंधिया की निकलने वाली जन आक्रोश रैली
को सफल बनाने के लिए विक्रमसिंह पटेल तथा जीवनसिंह पटेल के नेतृत्व में
आंजना समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आंजना समाज के समाजजनों ने
रैली में शामिल होने का संकल्प लिया।
गणगौर दरवाजा के समीप स्थित आंजना समाज की धर्मशाला में आयोजित बैठक को
कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, राजेन्द्र भारती, सत्यनारायण पंवार, माया
राजेश त्रिवेदी, संजय ठाकुर आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक
कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह पटेल जवासिया, समाज के रामेश्वर पटेल रामगढ़,
हटेसिंह पटेल, पूर्व जनपद प्रतिनिधि रामसिंह आकासोदा, पूर्व मंडी अध्यक्ष
रामेश्वर जमालपुरा, हाकमसिंह पटेल, सज्जनसिंह पटेल, शंकरलाल पटेल,
अशोकसिंह, अनिल पटेल, रामेश्वर काकाजी, बहादुरसिंह चकरावदा, बाबूलाल
पटेल, बद्रीलाल आंजना आदि उपस्थित थे।