स्ट्रांग मेन एण्ड वूमेन पॉवर लिफ्टिंग चौम्पियनशिप 14 को
उज्जैन। उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग (शक्ति उत्तोलक) एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व. चुन्नी यादव एवं स्व. कमल पहलवान यादव की स्मृति में स्वस्थ संसार जिम द्वारा जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग महिला/पुरुष स्पर्धा का भव्य आयोजन 14 मई सोमवार को विक्रम विश्व विद्यालय के स्पोर्ट्स एरिना में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि प्रतियोगिता में वजन विभाग के विभिन्न वर्गों में स्क्वाट, डेड लिफ्ट एवं बेंच प्रेस के लिये जंगी मुकाबले होगे। प्रत्येक वजन विभाग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त महिला-पुरुष शक्ति उत्तोलको को नगद पुरुस्कार, ट्रॉफी, मैडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। सर्वाधिक वजन लिफ्ट करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः स्ट्रांग मेन ऐंड वूमेन के खि़ताब से नवाजा जायेगा। स्पर्धा प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी। प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्रसिंह कुशवाह, सह संयोजक बलराम यादव एवं कमल नंदवाना को मनोनीत किया गया है। स्पर्धा हेतु वजन एवं पंजीयन 12 मई को मध्यान्ह 3 से 5 बजे तक स्वस्थ संसार जिम पर किया जायेगा।