top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक आज, बोर्ड अध्यक्ष करेंगे जिले के व्यवसायिक संगठनों से चर्चा

व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक आज, बोर्ड अध्यक्ष करेंगे जिले के व्यवसायिक संगठनों से चर्चा


उज्जैन। मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड की उज्जैन जिले में आज आयोजित होने वाली बैठक हेतु मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मदनमोहन गुप्ता बुधवार को उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचकर उन्होंने सर्किट हाउस पर व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की।
उज्जैन पहुंचते ही सर्किट हाउस पर महेश पायलवाला, मयूर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि के साथ चर्चा की। बैठक प्रभारी राजेश अग्रवाल के अनुसार आज गुरूवार सुबह 11 बजे से मेला कार्यालय पर उज्जैन जिले के अलग-अलग व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक होगी। बैठक में व्यवसाय एवं उद्योग के संबंध में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा और प्रदेश में व्यापार नीति के निर्माण हेतु बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। जिससे कि मध्यप्रदेश में तीव्र गति से व्यवसाय एवं उद्योगों का विकास हो सके। सभी व्यापारिक संगठनों तथा कलेक्टर एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे जिले के शासकीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी।  

Leave a reply