top header advertisement
Home - उज्जैन << जहां गंदगी पसरी रहती थी अब वहां बनेगा कम्यूनिटी हॉल

जहां गंदगी पसरी रहती थी अब वहां बनेगा कम्यूनिटी हॉल



उज्जैन। वार्ड क्रमांक 31 स्थित लोहे का पुल खंदार मोहल्ला में 32 लाख की लागत से बनने वाले कम्यूनिटी हॉल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार को हुआ। क्षेत्रीय पार्षद जफर एहमद सिद्दीकी के प्रयासों से बन रहे कम्यूनिटी हॉल का भूमिपूजन नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 
राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार जिस जगह पर पहले गंदगी का ढेर लगा रहता था और बदबू के मारे लोग आ जा भी नहीं पाते थे क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जी रहे थे वहां पार्षद जफर एहमद सिद्दीकी के प्रयासों से कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रथम कड़ी में 32 लाख की राशि प्रथम स्वीकृत हुई है इसे आगे एक से दो करोड़ की राशि स्वीकृत करवाकर बड़ा विशाल कम्युनिटी हॉल बनेगा जिसका फायदा गरीबों को मिलेगा। भूमिपूजन अवसर पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, कांग्रेस नेता नूरी खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। 

Leave a reply