सिंधिया से करेंगे अल्पसंख्यकों के मुद्दे लोकसभा में उठाने की मांग
मदारगेट चौराहे पर होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री के रोड़ शो का स्वागत
उज्जैन। 11 मई को निकलने वाली जनाक्रोश रैली के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया से अल्पसंख्यकों के विभिन्न मुद्दों को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के सचेतक के रूप में उठाने की मांग की जाएगी साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का ब्यौरा भी सौंपा जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष रियाज खान के अनुसार सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के 11 मई को उज्जैन में होने वाले रोड़ शो के दौरान मदारगेट चौराहे पर मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विभाग के शहर जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष इसहाक खान, इमरान कुरेशी, जफर कुरैशी, निजाम भाई, मुनव्वर बाबा, रईस खान, सईद पहलवान, शाहिद पहलवान, आसिफ रेहमानी, सगीर बेग, भरत शर्मा, नेमीचंद जैन, नाजिम खान, संजय जैन, अकबर छीपा, गुड्डू भाई, युसूफ नजमी आदि मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष रियाज खान ने समस्त कांग्रेसजनों से स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है।