कलेक्टर ने किया सचेत काम नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज बुधवार 9 मई को पूर्वाह्न् में विक्रम नगर स्टेशन के सामने कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया कि वे शासकीय काम को पूर्ण ईमानदारी एवं समय पर करें। उन्होंने सचेत किया कि जो अधिकारी-कर्मचारी समय पर काम नहीं करते हैं और कामचोरी एवं बहाना बनाते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी को निर्देश दिये कि जिले में ऐसे लोगों की सूची बनाई जाये, जो समय पर काम नहीं करते हैं और बहानेबाजी करते हैं। ऐसे चिन्हित अधिकारी-कर्मचारियों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाये। इसके बावजूद काम नहीं करने वाले सेवकों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनावार समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि हम बहुत बड़े भाग्यशाली हैं, जो शासकीय सेवा में हैं, इसलिये शासन का काम पूर्ण ईमानदारी के साथ समय पर करें। शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भरपूर प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आपसी समन्वय एवं मिलजुल कर समय पर किया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग शासन का महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग के माध्यम से समाज के हित के लिये अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में समय पर और अच्छे काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को भी चिन्हांकित करें।
कलेक्टर ने बैठक में आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिये किये जाने वाले वजन एवं पोषण आहार पर, उदिता कॉर्नर, लालिमा, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना आदि की समीक्षा की और जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी ने विस्तार से पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में 5 शहरी परियोजनाएं एवं 9 ग्रामीण परियोजनाएं हैं। जिले में 1945 कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्र और 182 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री एनएस तोमर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता, जिले की समस्त परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।