top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा तीर्थ परिक्रमा 23 एवं 24 मई को कलेक्टर ने बैठक लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा 23 एवं 24 मई को कलेक्टर ने बैठक लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी


    उज्जैन। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा 23 मई को रामघाट से प्रारम्भ होकर 24 मई को शाम 6 बजे पुन: रामघाट पर समाप्त होगी। शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के आयोजन के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बैठक लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा व्यवस्था में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बैठक में विधायक एवं संयोजक शिप्रा तीर्थ परिक्रमा डॉ.मोहन यादव, महन्त श्री रामेश्वरदासजी, श्री नारायण उपाध्याय, श्री नरेश शर्मा, श्री तरूण उपाध्याय, श्री प्रकाशेन्द्र माथुर, श्री रूप पमनानी, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री रमेशचन्द्र, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं एडीएम श्री जीएस डाबर मौजूद थे।

    कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग की सफाई व्यवस्था, रामघाट, दत्त अखाड़ा, गुरूनानक देव घाट, राणौजी की छत्री सहित सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग के घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिये हैं। पीएचई को पेयजल व्यवस्था, शिप्रा नदी की सफाई एवं फव्वारे चालू करना, घाट पर स्थित मन्दिरों की विद्युत सज्जा, विभिन्न घाटों पर भजन सन्ध्या आयोजन के लिये हैलोजन लगाने का कार्य सौंपा है। नगर निगम से कहा गया है कि वह दत्त अखाड़ा एवं रामघाट क्षेत्र में टीफा मशीन के साथ-साथ दवाईयों का स्प्रे भी करवाये। यात्रियों की सुविधा हेतु त्रिवेणी घाट, रामघाट, दत्त अखाड़ा पर टेन्ट एवं प्रकाश की व्यवस्था, सिद्धनाथ से अंगारेश्वर जाने हेतु मार्ग पर स्टापडेम के क्षतिग्रस्त मार्ग पर पटिये से अस्थाई रास्ता बनाने एवं लाल पुल के नीचे घाट पर जमा मिट्टी को हटाकर मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश भी नगर निगम को दिये गये हैं।

    कलेक्टर ने विकास प्राधिकरण को प्रशान्ति धाम के आगे मार्ग पर मुरम भराव करने एवं चुनरी बांधने के कार्य में सहयोग करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग को परिक्रमा के साथ एम्बुलेंस, डॉक्टर, मलहम आदि की व्यवस्था करने एवं पड़ाव स्थल पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत उज्जैन को परिक्रमा मार्ग में पंचायत क्षेत्र में शामियाना लगाने, पेयजल व्यवस्था करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस विभाग को 23 एवं 24 मई को रामघाट दत्त अखाड़ा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था करने, परिक्रमा के साथ एक वाहन, 1-4 का गार्ड एवं रात्रि गश्त लगाने के साथ-साथ परिक्रमा मार्ग पर यातायात व्यवस्था का संचालन करने को कहा गया है। उज्जैन दुग्ध संघ को गुरूद्वारे एवं गढ़कालिका पर छाछ वितरण व ठण्डे पानी का टेंकर लगाने के लिये निर्देशित किया गया है। विद्युत विभाग द्वारा दत्त अखाड़ा घाट, गुरूनानक घाट व रामघाट पर विद्युत व्यवस्था की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा 23 मई को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह एवं जन-सम्मेलन की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम में सेक्टर बनाकर सभी सेक्टरों में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी।

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में 15 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे

    बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव ने बताया कि 23 व 24 मई को आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में लगभग 15 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा का आयोजन मोक्षदायिनी शिप्रा एवं उसके किनारे स्थित तीर्थों के संरक्षण एवं पर्यावरण शुद्धि के लिये जन-जागरण के लिये किया जाता है। परिक्रमा में विद्वतजन, विशेषज्ञ, वैज्ञानिकगण एवं आम समाज सम्मिलित होकर शिप्रा की मूलभूत समस्याओं का अध्ययन कर शिप्रा संरक्षण के लिये वातावरण निर्मित करेंगे। शिप्रा लोक संस्कृति समिति की तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के दौरान पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई परीक्षण रिपोर्ट प्रतिवर्ष राज्य शासन को भेजी जाती है।

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग

    प्रथम दिवस 23 मई- यात्रा प्रात: 8 बजे रामघाट से प्रारम्भ होगी, जो रामघाट से नृसिंह घाट, आनन्देश्वर मन्दिर, जगदीश मन्दिर, गऊघाट, जन्तर-मन्तर, वरूणेश्वर महादेव से इन्दौर रोड, सीएचएल अस्पताल, प्रशान्तिधाम, सांई मन्दिर, गुरूकुल त्रिवेणी दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। गुरूकुल विद्यालय पर भोजन एवं विश्राम हेतु पड़ाव रहेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे गुरूकुल त्रिवेणी से प्रस्थान कर नवग्रह शनि मन्दिर, गोठड़ा, सिकन्दरी, दाऊदखेड़ी, चांदमुख, चिन्तामण, मांगरोला फंटा, लाल पुल, भूखी माता होते हुए गुरूनानकदेव से दत्त अखाड़ा पहुंचेगी एवं रात्रि विश्राम करेगी।

    द्वितीय दिवस 24 मई- शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा प्रात: 7.30 बजे दत्त अखाड़ा से रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सान्दीपनि आश्रम, राम मन्दिर से होकर गढ़कालिका दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। यहां पर विश्राम कर भोजन उपरान्त अपराह्न 3 बजे भर्तृहरी गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मिकी धाम, दुर्गादास की छत्री, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मन्दिर, बड़े गणेश, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धि होते हुए रामघाट पहुंचेगी। 24 मई को शाम 6.30 बजे शिप्रा गंगा पूजन, चुनरी अर्पण के पश्चात भजन सन्ध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा।    

Leave a reply