महिलाओं के लिए योग शिविर का आयोजन कल से
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर 11 से 13 मई तक राजेन्द्र सभागृह क्षीरसागर पर प्रातः 6 से 7.30 तक आयोजित किया जा रहा है।
केन्द्र अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी एवं सचिव ज्योति चंडालिया के अनुसार इस योग शिविर मे योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण उज्जैन नगर की योग साधिका योगनन्दिनी सुनीता बागड़िया के द्वारा दिया जावेगा। योग करने की सही स्थिति एवं संपूर्ण वर्ष भर अपने घर पर मात्र चंद मिनीट देकर कैसे स्वस्थ एवं फिट रहा जा सकता है इसके महत्वपूर्ण टीप्स भी सुनीता बागड़िया देंगी। संयोजक नीता धवल, लक्ष्मी डोसी, ममता कासलीवाल ने महिलाओं से इस योग शिविर में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है साथ ही अनुरोध किया है कि सभी महिलाएं अपने साथ दरी, नेपकीन, पानी की बाटल लेकर आयें।