top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक कांग्रेस ने किया प्रचार रथ रवाना

युवक कांग्रेस ने किया प्रचार रथ रवाना


उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया की सभा के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा

उज्जैन। युवक कांग्रेस ने मंगलवार को उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की किसान एवं जन आक्रोश सभा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय घी मंडी से आरंभ किया। 

युवक कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि प्रदेश के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मई को सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर किसान एवं जन आक्रोश सभा को प्रात: 11 बजे संबोधित करेंगे। सिंधिया की सभा को सफल बनाने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया। इस रथ से सिंधिया की सभा को सफल बनाने और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर भी किया जाएगा। इस अवसर पर हिमांशु जोशी, रहीम लाला, गोपाल आंजना, फिरदौस पठान, इमरान शाह, करणसिंह, मोहसीन खान, रोहित सुलानिया, माजिद खान, प्रसुन्न तिवारी, जितेश रघुवंशी, भय्यू कुश्वाह, सुभाष अग्रवाल, इंदर आंजना आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply