टोल वसूल रहे तो रोड को ठीक क्यों नहीं करते? संभागायुक्त ने उज्जैन-इन्दौर फोरलेन रोड के ठेकेदार से किया प्रश्न
उज्जैन । उज्जैन-इन्दौर फोरलेन रोड का टोल आप नियमित रूप से वसूल रहे हैं, फिर आप इसे मैंटेन क्यों नहीं करते? छह माह से आपको कहा जा रहा है, परन्तु आप काम नहीं कर रहे हैं। फोरलेन रोड के अनुरूप एम्बुलेंस आदि अन्य सुविधाएं आप उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। यदि आप कार्य नहीं करेंगे तो आपके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को बृहस्पति भवन में उज्जैन-इन्दौर टोल ठेकेदार एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मार्ग का कार्य शीघ्र चालू कर बरसात से पहले पूर्ण कर लिया जाए, अन्यथा बरसात में कार्य में दिक्कत आएगी। सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा जब संभागायुकत को यह बताया गया कि उनको मिलने वाले टोल से कार्य का मेंटेनेंस मुश्किल है, तब संभागायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि अनुबंध की शर्तों का पालन तो करना ही पड़ेगा। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे और डिफाल्टर हो जाएंगे तो आपको ब्लैकलिस्ट किए जाने के साथ ही नियमानुसार अन्य कार्रवाईयां भी आपके विरूद्ध की जाएंगी। ठेकेदार ने शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।