top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 9 मई को निजी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 9 मई को निजी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे


 

    उज्जैन। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित मातृत्व दिवस 9 मई को मनाया जायेगा। इस अभियान में प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों में शासकीय चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण, आवश्यकता अनुसार डायग्नोस्टिक सेवाएं, हाईरिस्क स्कैनिंग सुविधाएं, चिकित्सकीय स्थितियों में आवश्यक प्रबंधन, विभिन्न जांच तथा गर्भावस्था में होने वाले खतरों की पहचान की जायेगी।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 9 मई को सिविल अस्पताल माधव नगर में डॉ.मोना गुप्ता, डॉ.मंजू राठी, डॉ.कादम्बिनी मण्डलोई, डॉ.अर्चना माहेश्वरी, डॉ.शैली खरे, डॉ.प्रभा चौधरी, डॉ.ऋचा शर्मा नि:शुल्क सेवाएं देंगी। शासकीय चरक भवन जिला चिकित्सालय में डॉ.चन्दा रावत, डॉ.सन्ध्या चार्ल्स, डॉ.साधना शर्मा तथा डॉ.गायत्री अटल स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। चरक चिकित्सालय में सोनोग्राफी के लिये डॉ.राजकंवल एवं डॉ.अनिल भार्गव भी सेवाएं देंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में डॉ.मोनिका कोठारी तथा डॉ.अरूणा पेंढरेकर, शासकीय धन्वंतरि कॉलेज में डॉ.नीलम तेजवानी, डॉ.सतुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महिदपुर में डॉ.ममता रामपुरे, सिविल हॉस्पिटल झारड़ा में डॉ.नीलिमा जायसवाल, सिविल हॉस्पिटल बड़नगर में डॉ.बबीता माथुर, डॉ.सुरेश खटोड़, तराना में डॉ.स्नेहल देखमुख, घट्टिया में डॉ.वनिता खटोड़, नागदा में डॉ.माधुरी लघाटे, खाचरौद में डॉ.भारती जोशी, नागदा में डॉ.दमयन्ति भिंडिया, नरवर में डॉ.सपना मंगल एवं जीवाजीगंज हॉस्पिटल में डॉ.आरजू तिवारी अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेंगी।

 

Leave a reply