‘इस्लाम सबके लिए’ विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
उज्जैन। राज्य स्तरीय दावती मुहिम के अंतर्गत ‘इस्लाम सबके लिए’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने समाज का नैतिक पतन कारण व निवारण, सामाजिक असमानता, मानव अधिकार का हनन, व्यभिचार कारण व निवारण जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किये।
मशाल एज्यूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार जमाअते इस्लामी हिंद मध्यप्रदेश एवं ऑल इंडिया बज्म ए सूफी उज्जैन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में जामिआ मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के प्रो. डॉ. मुहम्मद रिफअत, ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास, मज्लिसे इत्तिहादे उम्मत अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद तय्यब नदवी, महाकाल भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमण त्रिवेदी, इलाका इंदौर व्यवस्थापक अब्दुल हकीम, हाजी सय्यद नूर ने अपने विचार व्यक्त किये। कोटमोहल्ला स्थित मौलाना मसउद अहमद कम्यूनिटी हॉल में आयोजित इस विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। आभार मुहिम संयोजक अब्दुल हमीद ने माना।