top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन में करने के निर्देश

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण 15 दिन में करने के निर्देश


 

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने निर्देश जारी कर संभाग के सभी कलेक्टर्स एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालकों को निर्देशित किया है कि वे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लम्बित सभी शिकायतों का निराकरण आगामी 15 दिवस में करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन शिकायतों में राष्ट्रीय परिवार सहायता अथवा वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओं में सम्बन्धित आवेदक को पात्रता नहीं आती है, उन शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बन्द करने हेतु हितग्राहियों से सम्पर्क किया जाये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

 

Leave a reply