top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 10 मई को, व्यापार नीति के लिये व्यापारियों से सुझाव लिये जायेंगे

व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 10 मई को, व्यापार नीति के लिये व्यापारियों से सुझाव लिये जायेंगे


    उज्जैन । मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदनमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के समस्त व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 10 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के समस्त व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने व्यवसाय में आने वाली कठिनाईयों अथवा उनके व्यवसाय के संवर्धन में जिला एवं प्रदेश स्तर पर क्या शासकीय सुविधाएं और निराकरण किये जा सकते हैं, इस सम्बन्ध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित में बैठक में लायें।

    मध्य प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही व्यापार नीति बनाने जा रही है। इसके लिये मध्य प्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के द्वारा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से लिखित में सुझाव आमंत्रित करने हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a reply