top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को लगाई फटकार, कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को लगाई फटकार, कलेक्टर ने टीएल बैठक ली


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सोमवार को मेला कार्यालय में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में रबी उपार्जन 2018-19 में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि अनाज के परिवहन कार्य में धीमी गति होने के कारण नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री एसएन माहेश्वरी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को परिवहनकर्ता का अनुबंध निरस्त कर उसे कार्य से हटाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सात दिन के भीतर नई निविदा जारी कर अन्य परिवहनकर्ता को अनाज परिवहन का ठेका देने के निर्देश दिये हैं। गेहूं उपार्जन कार्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिये स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिये।

बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 में लम्बित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, राजस्व, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को एल-1 व एल-2 पर ही निराकृत करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही कहा है कि प्रकरणों का निराकरण करने में इस बात का ध्यान रखें कि पोर्टल पर प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी या उत्तर विस्तृत रूप दर्ज की जाये। सभी जिला अधिकारी अहम त्यागकर जिम्मेदारी से काम करें और अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य सम्पादन में तत्काल निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें। जिला अधिकारियों को यदि कार्य में किसी प्रकार की समस्या हो तो वे कलेक्टर से निसंकोच सम्पर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब से प्रत्येक शुक्रवार को सायं 4 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की जायेगी। कलेक्टर ने सभी को बैठक में प्रकरणों की पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों से सजग रहकर कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी आम लोगों तक सुविधाएं और लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं, इसलिये सभी को आपस में समन्वय करते हुए टीम भावना के साथ काम करना चाहिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एडीएम श्री जीएस डाबर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a reply