विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जायेगा
उज्जैन । विश्व में युवाओं, विद्यार्थियों एवं जन-सामान्य में बढ़ती हुई तंबाकू/धूम्रपान की सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इस दिन जन-सामान्य को धूम्रपान सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिये जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमें तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचने का सन्देश दिया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि से विश्व तंबाकू दिवस पर तंबाकू की रोकथाम के लिये गतिविधियां आयोजित करने को कहा है। इस दिन गायत्री शक्तिपीठ को भी जोड़ा जाकर नशामुक्ति के लिये जन-जागृति के वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।