top header advertisement
Home - उज्जैन << खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन 10 से 26 मई तक होगा

खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन 10 से 26 मई तक होगा


उज्जैन । शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन 10 मई से 26 मई तक किया जायेगा। जिला स्तरीय सम्मेलन आगामी जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़नगर में 10 मई, महिदपुर में 11 मई, घट्टिया में 16 मई, खाचरौद में 23 मई तथा तराना में 26 मई को खण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय आदि प्रारम्भ करने के लिये जानकारी दी जायेगी एवं प्रकरण भी बनाये जायेंगे।

सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन, किसान कल्याण तथा कृषि, श्रम, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, रोजगार, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग में संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

योजनाओं का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना वर्ष 2017-18 के लिये आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदक अपनी फोटो, अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कोटेशन परियोजना प्रतिवेदन आदि दस्तावेज सहित नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेन्टर से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन किये गये आवेदन की एक प्रति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उज्जैन में जमा कराना होगी। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0734-2519616 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Leave a reply