top header advertisement
Home - उज्जैन << होमगार्ड की निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 22 मई को होगी

होमगार्ड की निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 22 मई को होगी


 

    उज्जैन । होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट उज्जैन संभाग उज्जैन के अन्तर्गत उज्जैन, नीमच, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, देवास के होमगार्ड की निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी 22 मई को दोपहर 1 बजे नागझिरी स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड उज्जैन के कार्यालय में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कार्यालयीन समय में होमगार्ड उज्जैन के कार्यालय में कर सकते हैं। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन ने देते हुए बताया कि होमगार्ड की सामग्री नीलामी में निष्प्रयोज्य वाहन पार्ट्स, कंबल, दरी, जूते, मोजे, लोहे की पेटी, बाल्टी आदि सामग्री शामिल है। नीलामी की सामग्री जैसी है, उसी स्थिति में नीलाम की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये नागझिरी देवास रोड उज्जैन स्थित होमगार्ड के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a reply