top header advertisement
Home - उज्जैन << अब हर रविवार होगी नदी एवं तालाबों की सफाई

अब हर रविवार होगी नदी एवं तालाबों की सफाई



उज्जैन। जन अभियान परिषद एवं नमामि देवी नर्मदे द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को रामघाट पर सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। अब यह सफाई अभियान नदी एवं तालाबों पर प्रति रविवार को चलाया जाएगा। 
नमामि देवी नर्मदे प्रदेश सहसंयोजक केशरसिंह पटेल के अनुसार जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, जन अभियान परिषद जिला संयोजक देवेन्द्र शर्मा, अर्चना ज्ञानी आदि की उपस्थिति में नदी सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया। पूरे जिले में तालाब, नदी की सफाई प्रति रविवार को की जाएगी। शहर की समाजिक संस्थाएं एवं आमजन इस अभियान में सहभागिता कर सकता है। 

Leave a reply