top header advertisement
Home - उज्जैन << टीबी और कुपोषण से पीड़ित मरीजों को गोद लेने आगे आई सेवा भारती

टीबी और कुपोषण से पीड़ित मरीजों को गोद लेने आगे आई सेवा भारती



राज्यपाल से मुलाकात कर टीबी और कुपोषण उन्मूलन अभियान से जुड़ने हेतु
सेवा भारती ने किया आश्वस्त
उज्जैन। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा टीबी और कुपोषण के उन्मूलन के लिए
कार्य करने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से आगे आने हेतु किये आव्हान के
अंतर्गत रविवार को सेवा भारती के पदाधिकारी राज्यपाल से मिले तथा पीड़ित
मरीजों को गोद लेने की बात कही।
सेवा भारती के डॉ. रवि सोलंकी के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा
टीबी और कुपोषण के उन्मूलन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से आव्हान किया
गया था कि वे सामने आए और लोगों को प्रेरणा देते हुए इस अभियान से जोड़ें।
एक व्यक्ति एक मरीज गोद लेकर उसकी पूरी चिंता करें जब तक वह ठीक न हो
जाएं। समय पर जांच, भोजन, दवाईयां सहित अन्य सेवा कार्य करें। रविवार को
उज्जैन पहुंची राज्यपाल के समक्ष सेवा भारती के सेवा भारती के ओम जैन,
डॉ. रवि सोलंकी, रितेश सोनी, भगवान शर्मा, राकेश शर्मा, रविन्द्र सोनी,
रविन्द्र उपाध्याय पहुंचे तथा आश्वत किया कि शासन जितने भी टीबी और
कुपोषण से ग्रस्त मरीज बताएगा सेवा भारती उन्हें गोद लेकर जब तक वे पूर्ण
रूप से स्वस्थ नहीं हो जाते उनके इलाज, दवाई, भोजन सहित अन्य
जिम्मेदारियां निभाएगी।

Leave a reply