top header advertisement
Home - उज्जैन << नयापुरा, केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण कार्य

नयापुरा, केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण कार्य



वैकल्पिक व्यवस्था एवं मुआवजे की व्यवस्था करे निगम प्रशासन- रवि राय
उज्जैन। नयापुरा केडी गेट गौतम मार्ग के चौड़ीकरण कार्य नगर निगम प्रशासन पुनः करना चाहता है। परंतु उक्त चौड़ीकरण कार्य रमजान, अधिकमास के बाद ही किया जाना चाहिये। साथ ही निगम परिषद के निर्णय अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था एवं मुआवजे की व्यवस्था भी करे निगम प्रशासन।
उक्त मांग पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने करते हुए कहा कि निगम प्रशासन 9 मई से चौड़ीकरण कार्य करना चाहता है किंतु 5 दिवस बाद ही रमजान प्रारंभ हो रहे हैं एवं अधिकमास भी प्रारंभ हो रहा है। जिसमें संपूर्ण शहर के मंदिरों की परिक्रमा 84 महादेव की परिक्रमा नौ नारायण यात्रा सप्तसागर पूजन हेतु पूरे शहर में दर्शनार्थी एवं भक्तजन आते हैं। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण अव्यवस्थाएं होंगी और रमजान एवं अधिकमास के धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित होंगे जो कि उचित नहीं है। 
रवि राय ने कहा कि निगम परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी मकान एवं दुकानदारों की वैकल्पिक व्यवस्था की जावे, किराये से दुकान संचालित करने वालों को दुकानें दी जावे एवं केडी गेट के प्रभावितों को मुआवजा हेतु शासन से मांग की जावे। अतएव निगम प्रशासन पहले निगम परिषद ही निर्णय का पालन करावे और वैकल्पिक व्यवस्था एवं मुआवजे की व्यवस्था करें और तब ही मार्ग चौड़ीकरण कार्यवाही प्रारंभ करें। अन्यथा अन्याय एवं हिटलरशाही के विरूध्द सड़कों पर उतरा जावेगा और होने वाली जनधन की हानि की जवाबदारी जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन की होगी। 

Leave a reply