जिला शिक्षा अधिकारी को पद से हटाने की मांग
जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष पोरवाल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर संजय गोयल के कार्यकाल की जांच की मांग की
उज्जैन। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल द्वारा पद का दुरूपयोग, भ्रष्टाचार व त्रिस्तरीय पंचायती राज्य को मजाक बनाये जाने के विरोध में जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रविवार को सर्किट हाउस पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट अधिकारी संजय गोयल को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की मांग करते हुए पूरे कार्यकाल की जांच कराने की मांग राज्यपाल से की।
भरत पोरवाल ने राज्यपाल से शिकायत करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल द्वारा युक्तियुक्तकरण, स्कूल भवन, निर्माण कार्य, सायकल वितरण, छात्रावासों व निजी स्कूलों को नियम विरूध्द मान्यता देने में काफी भ्रष्टाचार किया है। जिसकी मय प्रमाण शिकायत की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थाई शिक्षा समिति की बैठक हर माह होना चाहिये। कई बार कहने के बावजूद 15 महीनों से बैठक नहीं हुई। यह त्रिस्तरीय पंचायती राज्य का अपमान है। पोरवाल ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल जब इंदौर में पदस्थ थे तब इन पर लोकायुक्त में भ्रष्टाचार को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था जो आज तक विचाराधीन है। भरत पोरवाल के साथ कांग्रेस नेता दीपक मेहरे, देवव्रत यादव, विनोद पोरवाल ने राज्यपाल से जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल पर कार्यवाही कर उनके पूरे कार्यकाल की जांच करवाने की मांग की।