मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने भगवान श्री महाकाल का आर्शीवाद लिया
उज्जैन । मध्यप्रदेष की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन-अभिषेक श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न कराया। श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से मंदिर समिति के प्रषासक श्री अवधेष शर्मा ने श्रीमती पटेल को दुपट्टा एवं प्रसाद आषीर्वाद स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। दर्षन उपरान्त महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने मंदिर के संबंध में जानकारी ली तथा मंदिर की व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रषंसा की।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दीलिप गरूड, श्री एस.पी.दीक्षित, श्रीमती प्रीति चैहान आदि उपस्थित थे।