नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने श्री महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने रविवार 06 मई को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। इस अवसर पर श्रीमती सिंह के साथ के उनके पति श्री ध्यानेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। पूजन-अर्चन श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न करवाया। पूजन के पश्चात मंत्री श्रीमती माया सिंह का मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा द्वारा दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर उज्जैन (दक्षिण) विधायक श्री मोहन यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारीद्वय श्री दिलीप गरूड़, श्री एस.पी. दीक्षित आदि उपस्थित थे।