राज्यपाल ने घूँघट प्रथा और बाल विवाह पर महिलाओ को दी सीख
ujjain @ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज उज्जैन पंहुची । वे करीब पांच घंटे शहर में अलग अलग कार्यकर्मो में हिस्सा लेगी . .उज्जैन पंहुचकर यहां से वे 12 बजे बजे चिंतामन रोड स्थित सूरज गार्डन के लिए रवाना हुई जन्हा मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में भाग लिया . अधिवेशन में राज्यपाल ने महिलाओ को नसीहत देते हुए घूँघट प्रथा बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या पर बाते सुनाई और सोच बदलने की बात कही |
उज्जैन में आज अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उज्जैन पंहुची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले पाटीदार समाज के अधिवेशन में पंहुची जन्हा बड़ी संख्या में महिलाये शामिल हुई थी और राज्यपाल से मिलने और उन्हें सुनने के लिए तपती गर्मी में भी बैठी रही | राज्य पाल करीब 12 .30 बजे कार्यक्रम स्थल पंहुची जन्हा उन्होंने महिलाओ को संबोधित किया और पाटीदार समाज के बारे में बताया और ख़ास कर घूँघट प्रथा पर कहा की मेने तो ५० साल पहले ही इस प्रथा को ख़त्म कर दी थी | बहु के बारे में भी सोच बदलिए , मेने सबसे पहले अपने परिवार में ही बाल विवाह रुकवाया और पुलिस बुलवा ली थी . कन्या भूर्ण हत्या पर भी राज्यपाल ने कहा की बेटियों को मारे नहीं . जिसको सुनकर सेकड़ो की तादात में में बैठी महिलाओ ने जमकर तालिय बजायी . कार्यकर्म के बाद यहां से वे दोपहर 1:50 बजे सर्किट हाउस पहुंची । बाद में महाकाल मंदिर सहित हरसिद्धि मंदिर दर्शन के लिए पहुची । इसके पश्चात वे दोपहर 4 बजे त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन पहुंची।