सभी विकासखण्डों में मनाया गया आजीविका एवं कौशल विकास दिवस
बालाघाट | म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में आज 05 मई को जिले के समस्त 10 विकासखण्डों में आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन से जुड़े महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने रैली निकाली एवं उनके द्वारा रोजगार संबंधी की जा रही गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ ने बताया कि कार्यक्रम में म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं अनुभवों का आदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समूह सदस्यों, समूहों एवं ग्राम संगठनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से समूहो, संगठनों को चक्रिय निधि राशि, सामुदायिक निवेश राशि एवं सीसीएल की राशि का वितरण किया गया। मिशन अन्तर्गत रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के लाभान्वितों की सफलता की कहानी एवं जिले में कार्य कर रहे संस्थान डीडीयू-जीकेवाय, आरसेटी आदि के द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए प्रतिभागियों को लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम में शासन के अन्य विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई।