पशु चिकित्सा अधिकारियों की तहसील पर ड्यूटी लगाई जाये
जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बृहस्पति भवन में जिले की क्रियाशील एवं पात्र गौशालाओं को आर्थिक सहायता वितरण के सम्बन्ध में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देशित किया कि दुर्घटना में घायल गायों का तत्काल उपचार कराने के लिये तहसीलवार पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि गौशालाओं में बीमार पशुओं को उपचार उपरान्त चिकित्सक की देखरेख में रखने की उचित व्यवस्था मुहैया नहीं हो पाती हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने उज्जैन में नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही गौशाला में अस्पताल निर्माण के लिये भी निर्देशित किया है। साथ ही नगर निगम के अधिकारी से कहा कि अब घायल पशुओं को भी वाहन से गौशाला तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निगम की होगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में ईंट का फर्श बनवाया जाये, चैन्नई की जिस संस्था में बड़नगर को एक्स-रे मशीन के लिये राशि उपलब्ध कराई थी, उसी संस्था को जिले की बाकी तहसीलों के लिये भी एक्स-रे मशीन की उपयोगिता एवं इससे पशुओं को होने वाले फायदों से अवगत कराते हुए उप संचालक डॉ.त्रिवेदी को प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा है।
बैठक में समिति अध्यक्ष श्री दयाराम देवड़ा ने बताया कि जिले में 27 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। वार्षिक कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को गौशालाओं से जोड़कर गोसेवा के प्रति जागरूक करना होगा। गोसंवर्धन के लिये चलाये जा रहे नस्ल सुधार अभियान में गीर नस्ल को बढ़ावा दिया जा रहा है।