शासन द्वारा शीघ्र व्यापार नीति बनाई जायेगी, व्यापारिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित
व्यापार संवर्धन बोर्ड की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों के
प्रतिनिधियों की बैठक 10 मई को होगी
उज्जैन । मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदनमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के समस्त व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक 10 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पूर्व में यह बैठक 8 मई को होनी थी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के समस्त व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने व्यवसाय में आने वाली कठिनाईयों अथवा उनके व्यवसाय के संवर्धन में जिला एवं प्रदेश स्तर पर क्या शासकीय सुविधाएं और निराकरण किये जा सकते हैं, इस सम्बन्ध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित में बैठक में लायें।
जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही व्यापार नीति बनाने जा रही है। इसके लिये मध्य प्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के द्वारा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से लिखित में सुझाव आमंत्रित करने हेतु प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में जिले के अलग-अलग व्यवसायिक संगठनों एवं उनकी जिला कार्य समितियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें किराना व्यापारी एसोसिएशन, रेडिमेड कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, दवा व्यापारी एसोसिएशन, हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन, स्वर्ण आभूषण व्यापारी एसोसिएशन, फल/सब्जी विक्रेता व्यापारी एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी एसोसिएशन, ऑटोमोबाइल व्यापारी एसोसिएशन, स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स इत्यादि अन्य सभी व्यवसायिक एसोसिएशन, फुटकर व्यापारी एसोसिएशन, गल्ला व्यापारी एसोसिएशन इत्यादि व अन्य सभी व्यापारी एसोसिएशन, लघु सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योग एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती के जिला पदाधिकारी, वैश्य महासम्मेलन के जिला एवं संभागीय पदाधिकारी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।