लापरवाही बरतने के कारण 3 पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन । उज्जैन जिले की जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत मुंडला सोंधिया एवं कालापीपल के पंचायत सचिव तेजूलाल कावड़िया एवं शंकरलाल बल्डिया तथा जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत नाहरिया के पंचायत सचिव रामप्रसाद राजौरिया को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। सीईओ ने तीनों पंचायत सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वह अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के अन्दर समक्ष में प्रस्तुत होकर देना सुनिश्चित करें। संतोषजनक उत्तर न मिलने की दशा में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसका समस्त दायित्व पंचायत सचिवों का रहेगा।