समर्थन मूल्य पर जिले में 3 मई तक 643309 क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई, चने की खरीदी 7349 क्विंटल हुई
उज्जैन । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी उज्जैन जिले में की जा रही है। उपार्जित करने वाले किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। पंजीकृत किसानों द्वारा बोवनी एवं उत्पादकता के आधार पर उत्पादन की पात्रता की सीमा तक 31 मई तक कृषि उपज मंडी में विक्रय पर 100 रूपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जायेगी। गेहूं का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर तथा चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन भावान्तर भुगतान योजना के पोर्टल पर किया गया है। उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर 3 मई तक जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर 643309.32 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। इसी प्रकार 3 मई तक सेवा सहकारी संस्था मंगरोला एवं सेवा सहकारी संस्था बिछड़ौद और मंडी समिति उज्जैन में 7349.50 क्विंटल चना उपार्जित हुआ है। इसी तरह सरसों 142 क्विंटल और मसूर 306 क्विंटल उपार्जित हुआ है। इसके अलावा चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं मंडियों में व्यापारियों के द्वारा पृथक से खरीदा गया है।