ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों का प्रशिक्षण 11 मई को होगा
उज्जैन । जिला पंचायत एवं जिले की जनपद पंचायतों में प्रारम्भ की गई ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का प्रशिक्षण 11 मई को दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत के सभागार में दिया जायेगा। प्रशिक्षण पंचायतराज संचालनालय के उप संचालक डॉ.विनोद राय और प्रोग्रामर श्री दीपक गौतम देंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उक्त तिथि एवं निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।