top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन के प्रयास से विद्यालयों में 8 कूलर और 22 फर्नीचर प्राप्त हुए

ऊर्जा मंत्री श्री जैन के प्रयास से विद्यालयों में 8 कूलर और 22 फर्नीचर प्राप्त हुए


 

    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के प्रयास से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व नीति वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत उज्जैन शहर के 10 शासकीय विद्यालयों में वॉटर कूलर एवं फर्नीचर उपलब्ध हुए हैं। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व नीति के अन्तर्गत वोल्टास मेक वॉटर कूलर एवं ड्यूअल डेस्क फर्नीचर शहर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में उपलब्ध कराये गये हैं।

    मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (अउदा-नि.) वृत्त मप्र पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड उज्जैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए के प्रयासों से उज्जैन शहर के शासकीय विद्यालयों में वॉटर कूलर एवं फर्नीचर प्रस्ताव के आधार पर उपलब्ध कराये गये हैं। हाईस्कूल फाजलपुरा, हाईस्कूल दौलतगंज क्रमांक-1, कउमावि इंदिरा नगर, हाईस्कूल ढांचा भवन, हाईस्कूल मोहनपुरा वार्ड-12, उमावि आदर्श संस्कृत मोहन नगर, उमावि भैरवगढ़, कन्या उमावि सराफा को 1-1  वॉटर कूलर उपलब्ध कराये गये हैं। इसी प्रकार हाईस्कूल ढांचा भवन को 4, हाईस्कूल मोहनपुरा वार्ड-12 को 8, उमावि आदर्श संस्कृत मोहन नगर को 4, कन्या हाईस्कूल नयापुरा को 4 तथा माध्यमिक विद्यालय बुधवारिया को 2 फर्नीचर प्रदाय किये गये हैं। प्रदत्त किये गये फर्नीचर और वॉटर कूलर की लागत कुल 4 लाख 43 हजार 568 रूपये है। फर्नीचर पर 1 लाख 24 हजार 608 तथा वॉटर कूलर पर 3 लाख 18 हजार 960 रूपये व्यय हुए हैं।

 

Leave a reply