top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल पहुंची प्रीति जिंटा, मुंह छुपाकर किए दर्शन

महाकाल पहुंची प्रीति जिंटा, मुंह छुपाकर किए दर्शन


ujjain @ किंग इलेवन पंजाब की मालकिन और फिल्म कलाकार प्रीटी जिंटा आज इंदौर से उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल सहित बाबा काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया । इस दोरान मीडिया से बचने के लिए प्रीटी जिंटा मुह छुपा कर पहुंची थी। किंग इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीटी जिंटा इंदौर में आयोजित हुए अपनी टीम के मेच में शामिल थी। जहा से मेच के बाद आज प्रीटी जिंटा उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेक पूजन अर्चन किया प्रीटी जिंटा के आने की खबर मीडिया को न लगे इसके चल्तेव प्रीटी महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मुंह छुपाकर पहुंची थी लेकिन fir भी मीडिया से नहीं बच सकी। प्रीटी जिंटा ने बाबा महाकाल के मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद काल भैरव मंदिर सहित मंगलनाथ मंदिर में अभिषेक पूजन किया। इस दौरान मीडिया के केमरे देख उनके सुरक्षा गार्डो ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हो सके प्रीटी जिंटा करीब २ घंटे उज्जैन शहर में रही और मंदिर मंदिर घूम कर भगवान् का आशीर्वाद लिया।

Leave a reply