top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ



महाकाल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 150 खिलाड़ी
लेंगे प्रशिक्षण-लड़कियां भी होंगी प्रशिक्षित
उज्जैन। महानंदा नगर एरीना ग्राउंड में महाकाल क्रिकेट अकादमी द्वारा
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। एक माह तक
चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में सुबह और शाम दोनों समय खिलाड़ियों को रंजीत
ट्रॉफी खिलाड़ी राजेन्द्र निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ियों को
प्रशिक्षण के साथ ही संस्था के द्वारा क्रिकेट खेलने के लिए प्ले कीट भी
मुहैया करवाई जाएगी। प्रतिदिन 150 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिसमें
लड़कियां भी क्रिकेट प्रशिक्षण लेगी।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि 12 वर्ष से प्रतिवर्ष
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाकाल क्रिकेट अकादमी
प्रतिवर्ष खेल से जुड़े बच्चों को प्रशिक्षित करा रही है व खिलाड़ियों के
उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहती है। क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का
समापन 30 जून को किया जाएगा जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान
प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर होगा। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रुप से
महाकाल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, पूर्व पार्षद
देवव्रत यादव, रंजीत ट्रॉफी खिलाड़ी राजेन्द्र निगम, संजय शुक्ला एवं
संस्था के सेक्रेटरी श्याम चौहान उपस्थित रहे।

Leave a reply