top header advertisement
Home - उज्जैन << टीपू सुल्तान के शहीद दिवस पर शहीद स्तंभ पर दी श्रध्दांजलि

टीपू सुल्तान के शहीद दिवस पर शहीद स्तंभ पर दी श्रध्दांजलि



गरीबों को वितरित किया भोजन, दरगाह पर मांगी अमन चैन की दुआ
उज्जैन। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी द्वारा 4 मई टीपू सुल्तान के शहीद दिवस पर शहीद पार्क स्थित शहीद स्तंभ, शहीद बलराम जोशी एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को शुक्रवार को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाकाल मंदिर, हरसिध्दि मंदिर और मौलाना मौज की दरगाह पर गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किये गये। एवं दरगाह पर फूल अर्पित कर देश की तरक्की एवं अमन चैन की दुआ की गई।
संयुक्त सचिव चेतन ठक्कर एवं उपाध्यक्ष आजम बेग ने बताया कि 4 मई 1799 को अंग्रेजों से लड़ते हुए टीपू सुल्तान शहीद हो गए थे। म.प्र. हज कमेटी सदस्य हाजी इकबाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए हजारों हिंदुस्तानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी मगर टीपू सुल्तान की शहादत पर अंग्रेज फौजी जनरल ने चिल्ला कर कहा था कि आज हिंदुस्तान हमारा है। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि टीपू सुल्तान देश के महानायक हैं। समाजसेवी मो. इकबाल उस्मानी ने टीपू सुल्तान को कुशल सेना नायक एवं महान रणनीतिकार बताया। उस्मानी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने टीपू सुल्तान को देश का पहला मिसाइल मेन बताया था। आपने अंग्रेजों को कई युध्दों में हराया। अंग्रेजों ने बाद में निजाम और मराठों को अपने साथ मिला लिया और मैसूर पर हमला किया। टीपू ईस्ट इंडिया कंपनी के सामने कभी नहीं झुके और 4 मई को रंगपट्नम में लड़ते हुए शहीद हो गए। कार्यक्रम में जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी नईम खान, पंकज जायसवाल, धर्मेन्द्र राठौर, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, संजय जोगी, जफर बेग, सैयद मोहसिन अली, सादिक मंसूरी, शरीफ मेकेनिक, रजा अली सिद्दीकी, शाकिर शेख आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply