10 बार पेशी के बाद भी पटवारी ने पेश नहीं की रिपोर्ट, तहसीलदार जानबूझकर नहीं कर रहे अग्रिम कार्रवाई
संभागायुक्त तथा कलेक्टर को शिकायत कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। तहसीलदार तथा पटवारी द्वारा जानबूझकर प्रकरण में विलंब कारित
किये जाने एवं संबंधित रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने के मामले में फरियादी
द्वारा कलेक्टर तथा संभागायुक्त को शिकायत की गई। अतिक्रमण के मामले में
पटवारी द्वारा 10 बार पेशियां होने के बाद भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं वहीं
तहसीलदार द्वारा अग्रिम कार्रवाई करने की बजाए तारीखें आगे बढ़ाई जा रही
हैं। फरियादी ने तहसीलदार तथा पटवारी दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
की।
म.प्र. गौरक्षा न्यास प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान द्वारा न्यायालय
तहसीलदार के समक्ष शासकीय भूमि सर्वे नंबर 2544 रकबा 0.606 हेक्टेयर के
शासकीय रास्ते पर बाबूलाल, शंकरलाल, दयाराम पिता कन्हैयालाल निवासी
जयसिंहपुरा द्वारा अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए 18
दिसंबर 2015 के आदेश के पालन में प्रस्तुत किया गया। जिसे न्यायालय
तहसीलदार द्वारा 21 दिसंबर 2017 को न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया तथा
पटवारी रिपोर्ट तलब किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किये गये। तब से अब
तक प्रकरण में 10 पेशियां लग चुकी हैं परंतु संबंधित पटवारी कमलेश शर्मा
द्वारा अनावेदकगणों को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रिपोर्ट
पेश नहीं की जा रही है। पटवारी रिपोर्ट के संबंध में कई बार स्मरण पत्र
तथा कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किये गये हैं इसके बाद भी पटवारी
द्वारा प्रकरण में जानबूझकर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जा रही है। जिसके
संबंध में तहसीलदार द्वारा कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं की जाकर प्रकरण में
तारीखें बढ़ाई जा रही है। मनीषसिंह चौहान ने कलेक्टर तथा संभागायुक्त को
प्रकरण की समस्त प्रोसेडिंग की सत्यापित प्रतिलिपि एवं अनुविभागीय
अधिकारी के प्रकरण में हुए आदेश की तथा पंचनामों और आवेदन की छायाप्रति
सौंपते हुए प्रस्तुत आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए संबंधित
पटवारी व तहसीलदार के विरूध्द कार्यवाही किये जाने की मांग की।
किसानों से मोटी रकम ली तहसीलदार और पटवारी ने
मनीषसिंह चौहान ने आरोप लगाया कि पटवारी कमलेश शर्मा द्वारा सरकारी भूमि
को जिस पर रास्ता खोला गया था उस पर किसानों से मोटी रकम लेकर उनका कब्जा
करवा दिया गया जिसके कारण रिपोर्ट पेश नहीं की जा रही। मध्य प्रदेश युवा
शिवसेना गोरक्षा न्यास एवं अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा संभागायुक्त
एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा पटवारी रिपोर्ट माननीय न्यायालय
में पेश करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई।