top header advertisement
Home - उज्जैन << 8 मई को उज्जैन में व्यापारिक संगठनों की मैराथन बैठक

8 मई को उज्जैन में व्यापारिक संगठनों की मैराथन बैठक



म.प्र.व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदनमोहन गुप्ता ने कलेक्टर को लिखा पत्र 
उज्जैन | मप्र व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदनमोहन गुप्ता ने कलेक्टर उज्जैन को पत्र लिखकर जिले के सभी व्यवसायिक संगठनों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बैठक के लिए 8 मई निर्धारित की है। इस दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे से जिले के व्यापारिक संगठनों की मैराथन बैठक मेला कार्यालय में आयोजित होगी।
    बैठक में जिले के अलग-अलग व्यवसायिक संगठनों एवं उनकी जिला कार्य समितियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें किराना व्यापारी एसोसिएशन, रेडिमेड कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, दवा व्यापारी एसोसिएशन, हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन, स्वर्ण आभूषण व्यापारी एसोसिएशन, फल/सब्जी विक्रेता व्यापारी एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी एसोसिएशन, ऑटोमोबाइल व्यापारी एसोसिएशन, स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स इत्यादि अन्य सभी व्यवसायिक एसोसिएशन, फुटकर व्यापारी एसोसिएशन, गल्ला व्यापारी एसोसिएशन इत्यादि व अन्य सभी व्यापारी एसोसिएशन, लघु सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योग एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती के जिला पदाधिकारी, वैश्य महासम्मेलन के जिला एवं संभागीय पदाधिकारी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जीएसटी सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा
    यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी कि इसमें व्यापारियों की जीएसटी सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने साथ ही विभिन्न सम्बन्धित विभागों, उद्योग विभाग, रोजगार विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a reply