top header advertisement
Home - उज्जैन << त्रिवेणी संग्रहालय की दूसरी वर्षगांठ समापन पर होगी नृत्य एवं गायन प्रस्तुति

त्रिवेणी संग्रहालय की दूसरी वर्षगांठ समापन पर होगी नृत्य एवं गायन प्रस्तुति


 

उज्जैन | कला एवं पुरातत्व के संग्रहालय त्रिवेणी संग्रहालय की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 4 दिवसीय समारोह के अन्तिम दिन शुक्रवार 5 मई को जूनागढ़ के कलाकार हर्षिता वैद्य एवं साथियों द्वारा गुजराती रास गायन किया जायेगा। इसके पश्चात नईदिल्ली के कलाकार भावना रेड्डी एवं साथियों द्वारा कुचिपुड़ी समूह नृत्य में रास एवं कालिया मर्दन प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद सरईकेला, पुरूलिया और मयूरभंज छाऊ शैली में श्रीकृष्णाय नम: की समन्वित प्रस्तुति नईदिल्ली के कलाकार गुरू शशधर आचार्य द्वारा दी जायेगी। लोक दर्शन में मध्य प्रदेश का बरेदी, गौंड जनजातीय ठाठ्या, गुजरात का डांडिया रास और उत्तराखण्ड का सेममुखेम नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।

Leave a reply