शिप्रा शुद्धिकरण न्यास की बैठक 21 मई को
उज्जैन | शिप्रा नदी के पुनर्जीवन के लिये डीपीआर तैयार की जाना है। इस सम्बन्ध में शिप्रा शुद्धिकरण न्यास की बैठक आगामी 21 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। बैठक के सम्बन्ध में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी संयुक्त आयुक्त (विकास) द्वारा दी गई।